Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्दी को प्रयोग, प्रचार-प्रसार में बढ़ावा देने के लिए करे सब प्रयास : दिलीप भूरानी

हिन्दी को प्रयोग, प्रचार-प्रसार में बढ़ावा देने के लिए करे सब प्रयास : दिलीप भूरानी

गौतम नगर महाबोधि विद्यालय में राजभाषा दिवस पर सबको हिन्दी के प्रसार प्रसार की शपथ दिलवाई  

हिन्दी को प्रयोग, प्रचार-प्रसार में बढ़ावा देने के लिए करे सब प्रयास : दिलीप भूरानी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष समाज सेवी दिलीप भूरानी ने अजमेर के गौतम नगर स्थित मुख्य बौध मठ केन्द्र में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि हम सबका दायित्व है कि राजभाषा हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग प्रचार प्रसार करें और राष्ट्र का नाम रोशन करे। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक और जन सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संध द्वारा भारत की राजभाषा हिन्दी को मान्यता प्रदान कर दी गई है परन्तु हम सबका उद्वेश्य होना चाहिये कि भारत को संयुक्त राष्ट्र संध की स्थाई सदस्यता प्रदान की जाये। रमेश लालवानी ने समस्त छात्र-छात्राओ और अध्यापकगण को हिन्दी के प्रयोग प्रचार प्रसार व अपने सम्पर्क आने वालो को भी हिन्दी के प्रयोग प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। बौद्व मठ के अध्यक्ष गुण्वन्त राहुल सुमन छाबडा और सचिव सोनी ने जन सेवा समिति अजमेर की सर्वधर्म समिति के संस्थापक व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, मुख्य अतिथि दिलीप भूरानी का माल्यार्पण करके, शाॅल पहनाकर और समृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हिन्दी में विशेष सेवाऐ प्रदान करने वाली 05 शिक्षिकाओं को व गुणवन्त राहुल सुमन छावडा को मुख्य अतिथि दिलीप भूरानी व रमेश लालवानी के कर कमलो के द्वारा सम्मानित किया गया। धन्यवाद सोनी गुणवन्त राहुल ने व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ