Ticker

6/recent/ticker-posts

माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम

माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम 2007 एवं नियम 2010 की अनुपालना में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता मेें कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम 2007 एवं नियम 2010 की अनुपालना में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 2 लाख 12 हजार 469 वृद्धजनों को वृद्धवस्था पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। संकट ग्रस्त निराश्रित एवं गरीब वृद्ध जन के लिए दो वृद्धाश्रम संचालित किए जा रहे हैं। मां माधुरी बृजवारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम पुष्कर में  38 वृद्धजन आवासित हैं। जय अम्बे वृद्धाश्रम कोटड़ा मे संचालित है। इसमें 24 वृद्धजन निवास कर रहे हैं। इन्हें निःशुल्क आवास, भोजन ,चिकित्सा आदि सुविधा नियमानुसार उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होनें बताया कि बैठक में विशेष आमंत्रित राजेश टण्डन, उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड राजस्थान ने वृद्धों के कल्याण के संबंध में विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम  के अन्तर्गत उपखण्ड स्तर पर दर्ज प्रकरणों पर चर्चा की गई। टण्डन द्वारा अवगत कराया गया प्रकरणों का समय पर नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करवाया जाए।

उन्होंने बताया कि वृद्धजनों के लिए वयोश्री योजना के अंतर्गत चश्मा, लाठी, दांत, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर आदि उपलब्ध कराये जाने के लिए  चिह्वीकरण कर लाभान्वित किया जाना हैं। ये शिविर कार्यक्रम आगामी माह के द्वितीय अथवा तृतीय सप्ताह मे आयोजित किए जाने की बात कही गई।वरिष्ठ नागरिक हेल्प लाईन नम्बर 14567 का उचित प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता व्यक्त की गई। साथ पूर्व मे दर्ज विभिन्न परिवादों की जांच करने व माता पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत किये गये परिवाद निस्तारणों की रिर्पोट अगली मीटिंग में प्रस्तुत करने के लिए निर्देंशित किया गया । श्री टण्डन द्वारा उपखण्ड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह सुनवाई करने तथा पेशी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, बैठने का स्थान उपलब्ध कराने की बात कही। पुलिस थानों मे आने वाले परिवादी वरिष्ठ नागरिकों को थानों में संचालित स्वागत कक्षों में बैठाने व उनकी समस्याओं को नीतिगत समाधान करने के लिए भी कहा।

जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय प्रतिनिधि डॉ. शालिनी अग्रवाल ने अवगत कराया कि जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय मे वृद्ध व्यक्तियों के लिये अलग से लाईन की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक गुरुवार को समस्त प्रकार की बीमारियों की जांच एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चोबीसा अपना घर मॉं माधुरी बृज वारिस सेवा सदन पुष्कर के सचिव, जय अम्बे वृद्धाश्रम कोटड़ा  के सचिव, एल्डर हेल्प लाईन के फील्ड रेस्पोन्स अधिकारी प्रेरक बड़गूजर तथा सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह सोलंकी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ