Ticker

6/recent/ticker-posts

लंपी स्किन डिजीज : गौमाता पर किया स्प्रे एवं खिलाए लड्डू

लंपी स्किन डिजीज : गौमाता पर किया स्प्रे एवं खिलाए लड्डू

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन ने गौ माता में चल रही लम्पी वायरस स्किन डिजीज से ग्रसित आवारा पशुओं को मौके पर राहत देने के लिए आज से अजमेर शहर में  स्प्रे करने का अभियान की शुरुआत की।

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने बताया कि स्प्रे करने के अभियान का शुभारंभ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती ने किया। उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा लम्पी वायरस स्किन डिजीज से ग्रसित आवारा गौ माताओं को राहत देने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। यह टीमे पूरे शहर में लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित आवारा घुम रही गौ माताओं को कोरोसीलिंन दवा का स्प्रे कर मौके पर राहत पहुंचाएगी एवं गौ माताओं को औषधि युक्त लड्डू  अर्पित करेंगी। 

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में बुधवार को एक हजार औषधि युक्त गौ माता को अर्पित किए गए। 

टीम जवाहर फाउंडेशन ने बुधवार को आगरा गेट नया बाजार क्रिश्चयनगंज माली मोहल्ला लाजरस लेन शास्त्री नगर आदि क्षेत्रों में आवारा घूम रही गौ माताओं को स्प्रे किया  एवं औषधि युक्त लड्डू अर्पित किए। 

इस अवसर पर मुकेश सबलानिया स्नेह लता अग्रवाल, बबलू कुमार मेघवंशी, चेतन पंवार, पियुष सुराणा, विष्णु गौड, रोहित चौहान, नरेंद्र तुनवाल, तुषार सिंह यादव, नवल किशोर शर्मा, सुमित मित्तल, अशोक सुकरिया ने सेवाएं दी। 

जवाहर फाउंडेशन ने आवारा घूम रही गौ माताओं को स्प्रे कराने के लिए  स्प्रे टीम लीडर प्रभारी श्री मुकेश सबलानिया 98294 07290 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर गौ माताओं पर स्प्रे करने के लिए टीम को बुलाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ