Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज : भगवान झूलेलाल का असूचंड मनाया

सिन्धी समाज : भगवान झूलेलाल का असूचंड मनाया

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी महिला मंडल, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी, सिन्धी सेंट्रल पंचायत, संत नामदेव ट्रस्ट, सिन्धी गुरु संगत दरबार की ओर से चोहा बोर्ड स्थित झूलेलाल महल के नथुमल जसोदादेवी रोघा (तोलानी) स्मृति भवन व गुलाबराय ईश्वरीदेवी ठारवानी मेमोरियल हॉल में इष्टदेव झूलेलाल साहिब का असूचंड मेला 27 सितंबर हर्ष एवम उल्लास से मनाया गया। सुबह मंदिर में महाज्योत प्रज्वलित कर ध्वजा चढ़ाई गई। सिंधी भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। 

सिन्धी समाज : भगवान झूलेलाल का असूचंड मनाया

मेला अधिकारी राम तोलानी, पूनम मोतियानी ने बताया कि बाबा शंकरदास, अशोक छुगानी, वासुमल लालवानी के सानिध्य में मेला स्थल से धर्म ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई,जोकि सिंधु नामदेव महल पहुंची। यहां पूजा अर्चना की गई, बाद में सोलह सेक्टर सिन्धी पंचायत भवन में महा आरती की गई और ध्वजा चढ़ाई गई।

समाजसेवी लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी, अशोक पारवानी, इंद्र कुमार टहिलियानी, प्रभु ठारवानी, अशोक मूलचंदानी, चतुरदास, भरत आवतानी, दीपक मोरदानी, सोनू बुलचंदानी, पार्षद नरेंद्र फिथानी, पायल जान्यानी, सुनील संभवानी, हेमू जानयानी,राजू संभवानीव, प्रदीप कोटवानी, राधा किशन मूलचंदानी, विजय नारवानी, राजू मंगानी, भरत पहलवानी, अपली तोलानी, श्याम आहूजा ,कमलेश लिमानी, संजय रामनानी, प्रकाश बुलचंदानी, नरेश भेरवाणी, महेश केवलानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, श्याम होतचंदानी, घनश्याम आसवानी, दल्ली मंगलानी, भगवान तोलानी, विनोद हिंदुजा, किशन संगतानी, सुंदर गुरनानी, मोहन कारवानी आदि ने शोभायात्रा में शामिल हुए। शाम को पूज्य बहिरानों साहिब का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ