अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने हेतु सर्वोदय विचार परीक्षा हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 2 अक्टूबर कर दी गयी है। राज्य के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में राज्य के विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली यह परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बोर्ड द्वारा शीघ्र घोषित की जायेगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन पूर्णतयाः निशुल्क है।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए तीन ग्रुप होंगे। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी ग्रुप एक में, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ग्रुप दो और महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ग्रुप तीन की परीक्षा में भाग लेंगे। ग्रुप एक की परीक्षा के प्रश्न पत्र में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। ग्रुप दो व तीन के प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन अपने महाविद्यालय/विद्यालय प्रधान के माध्यम से ही ऑनलाइन कर सकेगा।
0 टिप्पणियाँ