Ticker

6/recent/ticker-posts

कालीचरणदास खण्डेलवाल लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

कालीचरणदास खण्डेलवाल लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक व शिवचरणदास खण्डेलवाल ट्रस्ट के अध्यक्ष 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक, श्री आनन्द गोपाल गौ शाला के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल को नई दिल्ली के हेरीटेज विपेज स्पेड रिसोर्ट मालाबार हरियाणा गुडगाव में लाईफटाईम ऐचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि कालीचरणदास खण्डेलवाल के नेतृत्व में कोविड-19 के बचाव हेतु अनेक स्थानो पर तत्कालीन जिलाधीश अजमेर प्रकाश राजपुरोहित, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, अजमेर व्यापारिक महासंघ, जन सेवा समिति, राजावीर दरबार एवं अनेक अन्य के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु पांच लाख रूपये का सहयोग, कोविड से बचाव की आयुष क्वाथ काढे की लाखो गोलियो का निःशुल्क वितरण,रसद सामग्री का कच्ची झोपडियो में वितरण सहित असंख्य लोगो की और अनेक गौ शालाओ व मन्दिरो में भी अनेक प्रकार से सेवाऐ आर्थिक रूप से एवं सामग्री प्रदान करके किया जाता है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल को दिल्ली में लाईफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित होने पर महासंघ के संरक्षक संतोष बर्मन, ओम प्रकाश टांक, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, किशोर टेकवानी, इंदरचन्द पोखरना, मानमल गोयल, प्रकाश अगन छबलानी, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, देवेन्द्र जादम, सौरभ खण्डेलवाल, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, दौलत खेमानी, होतचन्द सीरनानी, माधव खण्डेलवाल, गोविन्द लालवानी, सरदार बलबीर सिंह आदि ने कालीचरणदास खण्डेलवाल को बधाई प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ