जिला सतर्कता समिति की बैठक
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर अंश दीप ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को लम्पी वायरस से पीड़ित गायों के उचित उपचार और मृत पशुओं के यथौचित निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण, रास्ता विवाद और अन्य मामलों में परिवादियों को तत्काल राहत प्रदान करें।
जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट में जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने सेंदरिया, बड़गांव, नारेली, बड़ल्या, घूघरा, माकड़वाली एवं रूपनगढ़ क्षेत्र में लम्पी से मृत गायों के शवों के उचित निस्तारण का मु़द्दा रखा। इस पर जिला कलक्टर ने जिला परिषद, संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं बीडीओ को निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों का दौरा कर मृत पशुओं के शवों का उचित निस्तारण कराएं।
किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक द्वारा पूर्व में पत्र के माध्यम से रखे गए मुद्दों पर उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ एवं अंराई को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने अतिक्रमण, कब्जा, मार्गाधिकार आदि के मुद्दे रखे थे। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।
सिविल लाइंस अजमेर में एक अवैध निर्माण के मुद्दे पर जिला कलक्टर ने नगर निगम को अवैध निर्माण सीज करने के निर्देश दिए। इसी तरह अन्य मामलों में भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन कैलाश चन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ