Ticker

6/recent/ticker-posts

17 सितम्बर से एक अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान में सहयोग के निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर अंश दीप ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आगामी 17 सितम्बर से एक अक्टूबर तक विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित होने वाले रक्तदान कार्यक्रमों में सहयोग के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में विभाग को उच्च स्तर से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि मौसमी बीमारियों, प्रसवों, आकस्मिक दुर्घटनाओं, थैलेसीमिया एवं हीमोफीलिया मरीजों एवं अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की आपूर्ति के लिए रक्त की मांग लगातार बढ़ रही है। अतः स्वैच्छिक व सुरक्षित रक्तदान को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लड बैंक प्रभारियों, स्वैच्छिक रक्तदान को बढावा देने वाले संगठनों एवं महाविद्यालयों को प्रेरित करें। इसके तहत 17 सितम्बर से एक अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस तक अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, रेडक्रास  सोसायटियों, महाविद्यालयों के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अधिकाधिक रक्त एकत्र करने के पुनीत प्रयासों में योगदान दें। नगरीय विकास संस्थाओं, ग्राम पंचायतों आदि में स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करवाते हुए ईरक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवाएं ताकि पूरे राजस्थान में आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमदों को समय पर रक्त एवं रक्त उत्पादों की सर्वकालिन उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

17 सितम्बर से एक अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान में सहयोग के निर्देश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ