अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प कोई भूखा ना सोए की सोच को साकार करने की दिशा में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राजस्थान में 512 रसोई का इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा नगर निगम अजमेर के वार्ड 62 में जयपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी चौकी ऑफिस में स्थापित इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया इसके साथ ही कल्याणीपुरा के देवनारायण मंदिर पर भी इंदिरा रसोई शुरू की गई है।
इस अवसर पर मौके पर संभागीय आयुक्त बी ल मेहरा एवं जिला कलेक्टर अंशदीप ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं से जरूरतमंदों को को इंदिरा रसोई से लाभान्वित करने के लिए अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलेक्टर अंशदीप विधायक वासुदेव देवनानी नगर निगम अजमेर की महापौर श्रीमती ब्रज लता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन, आयुक्त उपायुक्त सीता वर्मा, सचिव पवन मीणा, विजय जैन, शिव कुमार बंसल, पार्षद द्रोपदी कोली, नरेंद्र सत्यावना, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, नरेंद्र तुनवाल, श्याम प्रजापति, गजेंद्र सिंह रलावता, मुनव्वर खान कायमखानी, मनीष सेठी, पूर्व पार्षद अजय तेंगौर, मंजू बलाई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं जरूरतमंद उपस्थित थे। वार्ड 62 के क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने अतिथियों की अगवानी की एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ