Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय विद्यालय 2 में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन

केंद्रीय विद्यालय 2 में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
फॉय सागर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में बुधवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रार्चाया सीता चौधरी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया। कक्षा-12 की छात्रा मनस्वी र्शमा ने हिन्दी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एक कविता प्रस्तुत की। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हेमंत कुमार शर्मा ने माननीय केंद्रीय मंत्री व केवीएस आयुक्त का संदेश पढ़कर सुनाया। बी. आर. रैगर ने 29 सितंबर तक चलने वाले इस पखवाड़ा के अंर्तगत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रार्चाया चौधरी ने बच्चों को दैनिक जीवन में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया। इससे पहले वरिष्ठ हिंदी शिक्षक र्कायक्रम संयोजक दिलीप कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को राजभाषा के निरंतर प्रचार-प्रसार और संर्वद्धन हेतु राजभाषा शपथ दिलवाई। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ