Ticker

6/recent/ticker-posts

दरगाह बाजार धानमंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने गिदवानी, लालवानी महासचिव

दरगाह बाजार धानमंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने गिदवानी, लालवानी महासचिव

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दरगाह बाजार धानमंडी व्यापारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर हरीश गिदवानी पेनवाला को निर्विरोध चुना गया। संरक्षक जोधा टेकचंदानी, महासचिव गिरीश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनक मुलानी, उपाध्यक्ष नरेश जोधानी, कोषाध्यक्ष भगवानदास छबलानी, सचिव सोनू कच्छावा, सह सचिव वीरेंद्र लालवानी, कार्यवाहक अध्यक्ष साजन छबलानी, वरिष्ठ सलाहकार लीलाराम सीरनानी, घनश्याम रामरख्यानी को निर्विरोध चुना गया। सभी चुने गए पदाधिकारियों ने व्यापारियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। 


इस अवसर पर दरगाह बाजार दुकानदारों ने पूरी कार्यकारिणी का साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर ढोल धमाके के साथ स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश गिदवानी ने कहा कि पूरी पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ के साथ व्यापारियों के हित में काम करूंगा। उन्होंने व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
दरगाह बाजार धानमंडी व्यापारी एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर हरीश गिदवानी पेनवाला को निर्विरोध चुना गया। संरक्षक जोधा टेकचंदानी, महासचिव गिरीश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनक मुलानी, उपाध्यक्ष नरेश जोधानी, कोषाध्यक्ष भगवानदास छबलानी, सचिव सोनू कच्छा

https://www.ajmermuskan.page/2022/09/The-trade-union-submitted-a-memorandum-to-Ganj-police-station-in-charge-and-deputy-superintendent-traffi.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ