Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ पदाधिकारियों व पत्रकारों का झरनेश्वर मन्दिर में अभिनंदन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ पदाधिकारियों व पत्रकारों का झरनेश्वर मन्दिर में अभिनंदन

झरनेश्वर महादेव मन्दिर में भजनो का कार्यक्रम व प्रसादी का आयोजन भी हुआ

पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके किया महापूजन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर में एकादशी के अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनन्दन समारोह आयोजित करके अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणे की सवारी के लक्ष्मणदास एवं छत्तोमल ने झरनेश्वर महादेव और पूज्य झूलेलाल साहिब की महिमा के अनेक भजन गीत सुनाकर ढेल ढमाको के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने को मजबूर कर दिया। भजन गायक मण्डली के लक्ष्मणदास ने अपने सत्संग प्रवचनो में बताया कि सत्संग का लाभ किसी सौभाग्यशाली को मिलता है। पूज्य सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में लंगर प्रसादी का आयोजन भी किया गया जिसका सैकडो श्रद्धालुओं ने लाभ प्राप्त किया।।

पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी व उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव एवं पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार, अजमेर मुसकान न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार हंसराजानी, देहली गेट के अध्यक्ष व महासंघ के उपाध्यक्ष जशन वरलानी, धानमण्डी देहली गेट के अध्यक्ष व महासंघ के उपाध्यक्ष तुल्सी लालवानी, श्याम सोनी ,देवेश शर्मा, अभिषेक आदि का पूज्य झरेनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल की ओर से पूज्य झरनेश्वर महादेव के लाॅकेट लगी मोतियो की माला, दुपटटा पहनाकर, पूज्य झरनेश्वर महादेव की पख्खर पहनाकर,व प्रतिमा तस्वीर स्मृति चिन्ह प्रदान करके मण्डल के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक नारी भाई देवानी व कार्यक्रम संयोजक शंकर छत्तानी ने अभिनन्दन किया।

पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी और मण्डल के उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी व जशन वरलानी द्वारा अभिनंदन किया गया। दाल बाटी चूरमे के भण्डारे में शंकर छत्तानी द्वारा अपनी महत्वपूर्ण सेवाऐ प्रदान की गई।

इस अवसर पर पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के दौलतराम खुशलानी, भगवान दास हरवानी, किशोर विधानी, अगन प्रकाश छबलानी, रमेश लखानी,रमेश लालवानी, विजय छबलानी, गुल छत्तानी, सन्नी भाई, बच्चू हरवानी, थांवरदास नवलानी सहित अन्य द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ