Ticker

6/recent/ticker-posts

रामेश्वरम व दक्षिण तीर्थ धाम यात्रियों के जत्थे का किया अभिनंदन

रामेश्वरम व दक्षिण तीर्थ धाम यात्रियों के जत्थे का किया अभिनंदन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर से दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलो की पन्द्रह दिवसीय तीर्थ यात्रा के 165 सदस्यों के दल का रेल्वे स्टेशन पर सबका माल्यार्पण करके और मुह मीठा करवाकर अभिनन्दन किया।

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संस्थापक वं महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, सम्पत सांखला, श्रवण सिंह आदि ने समस्त यात्रियो का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि रेल गाड़ी दयोदय एक्सप्रेस से जयपुर एवं जयपुर से चैन्नई के लिये रवाना किया गया। अजमेर से गुंटूर, तिरूपति, मदुरई, रामेश्वरम  एवं आस पास के समस्त तीर्थ स्थलो की यात्रा करके यात्री दल 15 दिवस के पश्चात वापिस अजमेर पहुचेगा। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी व सुरेश तम्बोली पदाधिकारियो ने समस्त यात्री दल से समस्त मानवता के लिए खुशहाली एवं यात्री दल के साथ साथ सबकी खुशहाली व दीर्घायु के लिए तीर्थ स्थलो पर प्रार्थना करने की अपील की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ