Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन गणेश मन्दिर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का अभिनन्दन

प्राचीन गणेश मन्दिर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का अभिनन्दन

आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन, महासंघ पदाधिकारियों व अन्य को किया सम्मानित   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश मन्दिर के पुरोहित पण्डित घनश्याम आचार्य ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र बंसल व महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी से गणपति की भजन संध्या में विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ महाआरती पूजन करवाकर अभिनन्दन किया गया।

आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली ने बताया कि गणपति जागरण के भक्रिस के रंगारंग कार्यक्रम व अभिनन्दन कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचीन गणेश मन्दिर आगरा गेट के पण्डित घनश्याम आचार्य ने कहा कि व्यापारियो एवं अन्य श्रद्वालुओ के द्वारा प्रथम पूज्य गणेश की आराधना करने से व्यापार भी अच्छा चलता है साथ ही हरियाली, खुशहाली, साम्प्रदायिक सदभाव, कौमी एकता, भाईचारे और अच्छे व्यापार की पूजा अर्चना के भी गणेश पूजन से प्रारम्भ किये जाने से लाभ होता है। 

इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी, सुरेश तम्बोली, पार्षद सुभाष जाटव, अशोक मुदगल, कोतवाली थाने के थाना प्रभारी देवाराम चौधरी, आगरा गेट चौकी के प्रभारी शिवलाल, सेवाराम, मराठा कालीन वैभव लक्ष्मी मन्दिर के पण्डित सीताराम शर्मा एवं अन्य को प्राचीन गणेश मन्दिर कमेटी व आगरा गेट व्यापारिक ऐसेासिएशन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर, दुपटटा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान करके अभिनन्दन किया। विख्यात गायक कलाकार विमल गर्ग ने गणेश भगवान की महिमा के अनेक भजन व गीत सुनाकर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर रात्रि में और बुधवार दोपहर में भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ