व्यापारिक महासंघ ने व्यापारियो के जान माल की सुरक्षा की मांग की
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के संरक्षक भागचन्द दौलतानी ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यक्रम की अध्यक्षता होटल रीगल में करते हुए कहा कि बुधवार को पड़ाव क्षेत्र में आलवानी साईकिल के दुकानदार व संजय मार्केट यूथ विंग के सदस्य दिव्यांश आलवानी की दुकान में घुसकर ठेले वालो द्वार जान से मारने की धमकी देने की शिकायत क्लाक टावर में प्रदान किय जाने की बावजूद आज तक आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही किये जाने, अहाता मौहल्ला खारी कुई व मेहता मार्केट के व्यापारी कल्लूमल की दुकान परिसर में ही गुरूवार को दिन दहाड़े चैन स्नेचिंग की घटना हो जाने, पड़ाव क्षेत्र के व्यापारियो को रात्रि में माल आने पर उनके सामान के वाहनो को अनावश्यक रोककर परेशान करने, पुलिस कर्मचारियों द्वारा व्यापारियो के साथ गाली गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर रोष व्यप्त किया।
महासिचव व संस्थापक रमेश लालवानी ने होटल यूनियन वालो को पर्यटन विभाग में सम्मलित करने के सम्बंध में शीध्र कार्यवाही हेतु अमित गोयल व कमलेश हेमनानी से सम्पर्क करने।अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,तुल्सी लालवानी व जशन वरलानी ने बाजारो दरगाह बाजार, धान मण्डी, देहली गेट, गंज,महावीर सिर्किल से खानाबदोश, आटो रिक्शा, ई रिक्शा चालकों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने व व्यापारियों को परेशान करने से निजात दिलवाने की मांग की।
इस अवसर पर गंज के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश छबलानी, अध्यक्ष मानमल गोयल, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी, होटल यूनियन के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी, सचिव अजय अग्रवाल, डेयरी यूनियन के कमलेश हेमनानी, लक्ष्मी चौक के कमलेश बालवानी, अमित गोयल, पुखराज जंगम, किशन सिंह राव, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी सहित अनेक अन्य ने पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, जिलाधीश अंशदीप, अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंह से व्यपारियो के जान माल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ