हेल्पलाइन सुबह 8 से रात 8 बजे तक कर सकते हैं कॉल
बुजुर्गों के लिए है एल्डर लाइन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की सहायता करने के लिए एल्डर लाइन 14567 हेल्पलाइन पर वरिष्ट नागरिक या उनकी ओर से कोई भी टोल फ्री नंबर 14567 पर सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन के माध्यम से बुजुर्गो की सहायता की जाएगी। इसकेमाध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सरकार से संबंधित सहायता, कानूनी परामर्श, व्यथित, पेंशन, चिकित्सा डे केयर सेंटर, कोविड हेल्प, चौरिटेबल चिकित्सालय अथवा पीड़ित बुजुर्गों की सहायता एवं समझाईश की जा रही है।मन की पीड़ा एवं विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है।
जिले के लिए नियुक्त फील्ड रिस्पांस ऑफिसर प्रेरक बडगुजर एवं पवन सिंघल ने यहां पर बुजुर्गों को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी 55 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति के लिए यह हेल्पलाइन कार्य कर रही है। इस हेल्पलाइन पर 55 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति या अन्य व्यक्ति वृद्धजनों की सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं। गुरुवार को क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई। इस योजना से बुजुर्ग लोगों को सहायता दिलाने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ