अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा नया बाजार क्षेत्र मे उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई गई । स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान मे सामाजिक संस्थाए भी सहयोग कर रही है । उसी क्रम में 5 साल तक के सभी बच्चो को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इस दौरान नया बाजार, शिव बाग, घास कटला,पट्टी कटला, आगरा गेट क्षेत्र में बच्चो को दवा पिलाई गई।
युवा समाजसेवी कमल गंगवाल ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगियों के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाया जा रहा है। क्योकि एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा को ध्यान में रखते हुऐ सभी को भागीदारी निभानी चाहिए।इस अवसर पर राजेन्द्र गांधी, श्याम सुंदर, कमल गंगवाल, मानमल सहित अन्य ने सेवाएं दी । इसमे निशा, नीतू मीना, मंजू गुर्जर, मुस्कान मीणा ने सेवाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ