Ticker

6/recent/ticker-posts

दांतो की जांच कर स्वच्छता के दिए टिप्स

दांतो की जांच कर स्वच्छता के दिए टिप्स

छात्राओं को गुड़ टच बेड टच से कराया अवगत

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा वैशालीनगर स्थित सेरेमनी सेकेंडरी स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर लगा कर बच्चो को दांतों को स्वस्थ्य रखने के टिप दिए गए । स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि दंत चिकित्सक डॉ पिंकी माथुर ने सेवाएं प्रदान की । शिविर में 200 बच्चो के दांतों की जांच की गई । जिन बच्चो के दांतों में कैविटी या सूजन की समस्या थी, उन्हें परामर्श प्रदान कर समुचित ईलाज किया गया । बच्चो को दांतों को स्वस्थ्य रखने के लिए टिप्स भी दिए गए । 

शिविर में क्लब अध्यक्ष लायन नयना सिंह, लायन प्रमिला राठौड़, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन कला चौहान सहित अन्य ने सेवाएं दी । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि स्कूल की छात्राओं को चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो अभियान की विस्तृत जानकारी लायन रीना श्रीवास्तव द्वारा दी गई । उन्होंने प्रश्नोत्तर के माध्यम से सवाल जबाब करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया एवम सभी को पेन देकर उत्साहवर्धन किया । लायन प्रमिला राठौर ने लड़कियों को अच्छे भविष्य के लिए टिप्स दिए । लायन कला चौहान ने भी गुड़ टच बेड टच के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । क्लब अध्यक्ष लायन नयना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ