Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना : चयन समिति की बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना : चयन समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विशेष योग्यजनों को अध्ययन एवं रोजगार  के लिए  गतिशीलता वृद्वि के उद्देश्य से मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 लागू की गई हैं। योजना के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला स्तरीय चयन समिती की बैठक मंगलवार को  जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष मे आयोजित की गई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के  उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि दिव्यांगों को अध्ययन एवं रोजगार के लिए वित वर्ष 2022-23 में बजट घोषणा के अन्तर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाने एवं रोजगार के लिए कार्यस्थलों पर जाने के लिए दिव्यांग युवाओं को स्कूटी दी जानी हैं। योजना के अन्तर्गत दिव्यांगों द्वारा ई-मित्र से पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। पूर्व में 164 आवेदन प्राप्त हुए। राज्य सरकार द्वारा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई हैं। अतः आवेदन से वंचित रहे दिव्यांगों द्वारा 30 सितम्बर तक स्कूटी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त हुए आवेदनों की जांच कर आक्षेपित रहे आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही की जाएगी। आदिनांक तक प्राप्त हुए आवेदनों में विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं होने तथा आवेदकों द्वारा लर्निंग ड्राईविंग लाईसेंस अपलोड किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी तथा सुरक्षा अधिकारी विशाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ