अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। अजमेर के नरेश के पास गंभीर बीमारी के उपचार के लिए पैसे नहीं थे। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उसे निःशुल्क उपचार मिला है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस योजना से अजमेर जिले के हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है ऎसी है । शहर के निजी चिकित्सालय दीपमाला पगारानी अस्पताल नरेश पुत्र रवि निवासी पलटन बाजार, अजमेर का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार हुआ है॥
नरेश का हीमो डायलिसिस का ईलाज निजी चिकित्साल दीपमाला पगारानी अस्पताल अजमेर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क हुआ। नरेश के पिता रवि की सालाना आय बेहद कम है। इतनी सी आमदनी में इलाज का करवाना संभव नही था।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी होने के कारण पूरे इलाज का खर्च का वहन राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किया गया। उन्होनें मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
योजना एक नजर में
बजट घोषणा 2021 की अनुपालना में 1 मई 2021 से योजना की शुरूआत हुई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं आर्थिक, सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना ;ैम्ब्ब्द्धके पात्र परिवार, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार, लघु एवं सीमान्त कृषक, प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकार्मिक, इसमें पात्र है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार 850 रूपये प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना में जुड़ सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए जनआधार कार्ड अथवा जनआधार पंजीयन संख्या होना आवश्यक है। इसमें बीमा कवर प्रतिवर्ष प्रति परिवार 10 लाख रूपये तक है।
जिला कलक्टर के अनुमोदन पर असहाय निराश्रित परिवारों के उपचार के लिये कप्रावधान
ऎसे गरीब, असहाय एवं निराश्रित परिवार जो राजस्थान के सामान्य निवासी है तथा किसी कारणवश चिरंजीवी योजना की निःशुल्क श्रेणी में पंजीकृत होने से वंचित है, ऎसे परिवारों को जिला कलेक्टर के अनुमोदन पर निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा सकता हैं।
0 टिप्पणियाँ