Ticker

6/recent/ticker-posts

बांगलादेश की प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बांगलादेश की प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की गुरूवार 8 सितम्बर को प्रस्तावित अजमेर यात्रा के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप के द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की गुरूवार को अजमेर की यात्रा प्रस्तावित है। शेख हसीना की यात्रा के सभी स्थलों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। दरगाह शरीफ में समस्त व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार को प्रभारी अधिकारी तथा उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ सुभाष चंद्र हेमानी एवं भिनाय प्रभात त्रिपाठी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सचिव अजमेर विद्युत वितरण निगम एन.एल. राठी तथा उपपंजीयक प्रथम नरेन्द्र सिंह पंवार को हैलीपैड लैन्डिग अथवा टेक अप पॉईन्ट घूघरा व एयर क्रू स्टाफ की व्यवस्था के लिए, उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़ परसाराम को बांदरसिंदरी हरमाड़ा चौराहा किशनगढ़, तहसीलदार प्रीति चौहान को हरमाड़ा चौराहा किशनगढ़ से घूघरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पुष्कर सुखाराम पिडेंल को घूघरा से अंबेडकर सर्किल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय प्रभात त्रिपाठीतथा नायब तहसीलदार ललित कुमार को अंबेडकर सर्किल से सर्किट हाउस से देहली गेट, उपनिदेशक आरआरटीआई चेतन त्रिपाठी तथा सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग गौरव सोनी को देहली गेट से निजाम गेट उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीसांगन प्रियंका बड़गुर्जर तथा नायब तहसीलदार तुक्काचंद को सर्किट हाउस, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एजाज अहमद को दरगाह शरीफ-बुलन्द दरवाजा, उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण हरिताभ कुमार आदित्य तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद राकेश गुप्ता को दरगाह शरीफ आस्ताना, रजिस्ट्रार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय विशाल दवेएवं विकास अधिकारी पीसांगन अमिता मान को सेफ हाउस एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती तारामती वैष्णव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट अरांई कुलदीप सिंह को सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी किशनगढ़ गेस्ट हाउस तथा तहसीलदार किशनगढ़ अरविन्द कविया को मार्बल सिटी चिकित्सालय किशनगढ़ पर कार्यवाह मजिस्ट्रेटनियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ