Ticker

6/recent/ticker-posts

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गुरूवार को ख्वाजा की दरगाह में पेश करेंगी अकीदत के फूल

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना गुरूवार को ख्वाजा की दरगाह में पेश करेंगी अकीदत के फूल

बुधवार को प्रशासन व पुलिस ने किया यात्रा का रिहर्सल

अजमेर (AJMER MUSKAN)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरूवार 8 सितम्बर को अजमेर आएंगी। वे यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगी। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को रिहर्सल कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरूवार को जयपुर से अजमेर आएंगी। वे दोपहर में यहां सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर अकीदत के फूल पेश करेंगी। यहां जिला प्रशासन, दरगाह कमेटी और अंजुमन की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अजमेर यात्रा गुरूवार 8 सितंबर को प्रस्तावित है। इस यात्रा की व्यवस्थाओं की बुधवार को समीक्षा की गई। साथ ही सुरक्षा के सम्बन्ध में बांग्लादेश के सुरक्षा दल के साथ पूर्वाभ्यास किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काफिला जयपुर से अजमेर पहुंचा। यहां सर्किट हाउस से काफिला दरगाह के लिए रवाना हुआ। व्यवस्था के तौर पर दरगाह बाजार पूरी तरह से बन्द रहा। यातायात भी रोका गया।

उन्होंने बताया कि दरगाह में पूरे क्षेत्र का अवलोकन कर दल द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया। आस्ताना शरीफ में हसीना द्वारा चादर चढ़ाई जाएगी। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। सुरक्षा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार सहित दरगाह दीवान के प्रतिनिधि एवं दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ