Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से शीघ्र से शीघ्र जुड़वाने की अपील

आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से शीघ्र से शीघ्र जुड़वाने की अपील

आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से शीघ्र से शीघ्र जुड़वाने की अपील

अतिरिक्त जिलाधीश शहर भावना गर्ग के साथ व्यापारिक महासंघ की मीटिंग 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग ने अपने चैम्बर में सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियो व आम नागरिकों को मिलकर हमारे देश के नियमो और वर्तमान में आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने दे के कार्य के कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बनाना है इसमें श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का सहयोग महत्वपूर्ण है।

महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि वर्तमान में हो रहे साईबर क्राईम से बचने के लिए समस्त बीएलओ को उचित पहचान पत्र, उचित स्टेशनरी, घर घर जाकर लिक करने के निर्देश भी जारी करने की मांग की। अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि महासंघ की ओर से निम्न प्रकार के 5 हजार पत्रको का प्रकाशन करवाकर नागरिको और व्यापारियों मे वितरित किये जायेगें। 

●श्री अजमेर व्यापार महासंघ समस्त नागरिकों से विनम्र निवेदन करता है कि भारत सरकार की केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में समस्त नागरिकों के आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने की कार्य जारी है। इसलिए आप सब स्वयं के अपने परिवार के अपने परिचितों के अपने आस पड़ोसियों के मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक करवाने में अपना सहयोग एवं योगदान प्रदान करें।

●अपने मोबाइल से भी आधार कार्ड को मतदाता पहचान से जोड़ सकते हैं जिसके लिए आप अपने मोबाइल में भारतीय चुनाव आयोग की एप्लीकेशन वोटर हेल्पलाइन को डाउनलोड करके कर सकते हैं।

●मतदाता पहचान पत्र को ई-मित्र के माध्यम से भी आधार कार्ड से जुड़वा सकते हैं।

●आप अपने क्षेत्र के सरकार द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ के माध्यम से भी मतदाता पहचान एवं आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हैं।

●जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आयोजित 4 सितंबर 2022 रविवार को अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा आप समस्त नागरिक इस निःशुल्क और सरकारी शिविर का भी लाभ ले सकते हैं।

●आपको अपने आधार कार्ड की संख्या बताने की आवश्यकता है इसके लिए किसी भी प्रकार का ओ.टी.पी नहीं साझा करना है।

●अधिक जानकारी व किसी भी प्रकार की समस्या हेतु आप सिटी मजिस्ट्रेट (शहर) भावना गर्ग के कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ