Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विकास प्राधिकरण : होकरा होटल एवं रिसोर्ट योजना की जानकारी के लिए विशेष बैठक 27 को

अजमेर विकास प्राधिकरण : होकरा होटल एवं रिसोर्ट योजना की जानकारी के लिए विशेष बैठक 27 को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आगामी धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर आयोजित मेगा नीलामी में अजमेर विकास प्राधिकरण की महत्वकांक्षी होकरा होटल एवं रिसोर्ट योजना के बारे में आमजन को जानकारी देने के लिए मंगलवार 27 सितम्बर को सुबह 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पुष्करमें एक बैठक आयोजित की जाएगी।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि होकरा (पुष्कर) स्थित होटल एवं रिसोर्ट योजना प्राधिकरण की प्रमुख योजना है। प्रकृति की गोद में बसी सुरम्य प्राकृतिक छटाओं वाली लोकेशन अजमेर एवं पुष्कर से मात्र 8 किलोमीटर दूर प्रतापमहल होटल के पास स्थित है। इस योजना से सटते हुये नया राष्ट्रीय राजमार्ग 89 (अजमेर-बीकानेर) भी गुजरता है। धार्मिक स्थली पुष्कर को राज्य सरकार द्वारा पर्यटन के लिए विशेष प्रोत्साहन दिये जाने से होटल एवं रिसोर्ट की सफलता की व्यापक संभावनाएं हैं। एडीए द्वारा इस योजना को विभिन्न चरणों में क्रियान्वत करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में 8 रिसोर्ट 8000 से 13800 वर्गमीटर तक क्षेत्रफल के नीलाम किये जाने है । इसके लिए 80 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण प्रगति पर है। बिजली की व्यवस्था शीघ्र कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ