Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : असुचंड महोत्सव धूम धाम से मनाया

अजमेर : असुचंड महोत्सव धूम धाम से मनाया

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री
झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर अजमेर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक तीन दिवसीय "असुचंड महोत्सव" बड़े  धूम धाम से मनाया जा रहा है ।

मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर आज असुचंड के दिन श्री झूलेलाल की पवित्र महाजोत झूलेलाल मंडली परिवार द्वारा जगाई गई। मशहूर गायक महेश भगत एंड पार्टी एवम् होतचंद मोरयानी द्वारा शानदार भजनों एवं पंजड़ों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें "अज त असांजा भाग भला थिया लाल उड़ेरो आयो आ" एवं "मुहिंजो झूलन त पीरन जो पीर आ जहनजी संगत त खंड ऐं खीर आ" आदि श्री झूलेलाल जी के पंजड़े गाए गए इन भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूमने लगे । सांय दीपदान के साथ महाआरती जयप्रकाश मंघाणी, ईश्वरदास जेसवानी,खुशीराम ईसरानी, जी डी वरिंदानी, शंकर टिलवानी, रमेश रायसिंघानी,गोविंदराम कोडवानी, वासुदेव गिदवानी, भेरूमल शिवनानी, मुरली गुरनानी,ओमप्रकाश शर्मा, राम भगतानी द्वारा की गई । उसके बादआरती व अरदास की गई जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि एवम निरोगी काया व बीमारी को भी समाप्त करने की प्रार्थना की गई ।  

महासचिव ईश्वरदास जेसवानी ने बताया कि 28 सितंबर को सुबह 9 बजे झुलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा भजन, कीर्तन व सत्संग होगा उसके बाद आरती व अरदास कर तीन दिवसीय असु चंड की समाप्ति होगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ