अजमेर (AJMER MUSKAN)। अग्रवाल स्कूल अजमेर में अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2022 के अन्तर्गत अग्रवाल प्रीमियर लीग की महिला क्रिकेट टीम हेतु मीटिंग आयोजित की गई। प्रतियोगिता संयोजक अनिल बाडमेरी, नितेश बिन्दल, नितेश अग्रवाल, खुशम अग्रवाल के संयोजन में महिला क्रिकेट टीम का चयन किया गया। दो टीमों का चयन किया जिसमें एक टीम अग्रवाल क्विन्स जिसकी कप्तान लेखा गर्ग को दूसरी टीम अग्रवाल ऐजंल्स जिसकी कप्तान अनुपमा गर्ग को मनोनित किया गया। महिला क्रिकेट मैच 18 सितम्बर को जीएलओ ग्राउण्ड पर दोपहर 12 बजे खेला जायेगा।
0 टिप्पणियाँ