मेडिकल छात्रों के पढ़ाई में आएगी काम
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर सिटी एवम लायंस क्लब जयपुर मेट्रो के संयुक्त प्रयासों से जयपुर निवासी 67 वर्षीय ललिता अग्रवाल पत्नी स्व. जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निधन होने पर उनकी अंतिम इच्छा अनुसार देहदान किया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि उनके पुत्र विजय अग्रवाल व पुत्री अलका गर्ग, राजरानी गर्ग, भतीजे ओमप्रकाश, राजकुमार, महेश कुमार, अनिल कुमार की सहमति से जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी को देहदान करने का निर्णय लिया । इसके लिए पूर्व मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरमैन लायन गोविंद शर्मा ने यूनिवर्सिटी के प्राचार्य से संपर्क कर देहदान के लिए सम्पूर्ण तैयारियां कराई । प्रान्तपाल लायन रोशन सेठी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया एवम कहा कि इससे दुसरो को भी प्रेरणा मिलेगी । पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल , लायन मुकेश गर्ग व लायन अलका गर्ग का भी पूरा सहयोग रहा । उनके पार्थिव शरीर को निवास स्थान से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ मेडिकल के छात्रो की पढ़ाई एवम अनुसंधान के लिए प्राचार्य को सौंपी । स्व. ललिता के पोते प्रतीक, स्वप्निल, दिव्यांश एवम परिजनों ने अंतिम दर्शन किये ।
इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ एवम छात्रों ने देह को पढ़ाई में काम लेने की शपथ ली एवम पुष्प चढ़ा कर श्रंद्धाजलि अर्पित की । यूनिवर्सिटी के चांसलर संदीप बक्शी एवम डिपार्टमेंट हेड डॉ जसवंत गोयल ने इस नेक कार्य के लिए परिजनों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ