Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी के अनुसार शहर में प्रतिदिन पेयजल की आपर्ति की जाये : कालीचरणदास

स्मार्ट सिटी के अनुसार शहर में प्रतिदिन पेयजल की आपर्ति की जाये : कालीचरणदास

बीसलपुर लबालब होने के कारण अजमेर को प्रतिदिन पीने की पानी की आपर्ति की जाये   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर स्मार्ट सिटी के लिए बनाये गये बीसलपुर बांध के वर्तमान में क्षमता से अधिक भराव सीमा से अधिक पानी आ जाने के कारण श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने मांग की है कि अजमेर में स्मार्ट सिटी के अनुसार और पर्यटको व जायरीना के आने जाने के कारण अजमेर में पेयजल की नियमित आपूर्ति किये जाने की मांग की है।

महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल एवं संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के द्वारा राजस्थान सरकार की प्रमुख शासन सचिव उषा शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जल संसाधन मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय से मांग की गई हैं कि स्मार्ट सिटी कहलाने वाले अजमेर में बीसलपुर बांध लबालब होने के कारण बीसलपुर का पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है।इसलिए अजमेर स्मार्ट सिटी में नियमित पेयजल की आपूर्ति करवाने के आदेश प्रदान किये जाये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, संरक्षक ओम प्रकाश टांक, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि बीसलपुर के बांध का पानी व्यर्थ बह जाने देने से पेयजल की नियमित आपर्ति करके जन कल्याणकारी सरकार की पहचान देते हुए और स्मार्ट सिटी अजमेर के निवासियों व पर्यटको को राहत प्रदान करने की कार्यवाही की जाये।  

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर के जिलाधीश अंशदीप से नियमित पेयजल आपर्ति हेतु स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रमुखो से पेयजल की सुचारू आपूर्ति किये जाने का प्रस्ताव बनाकर राजस्थान सरकार को भेजने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ