जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 सिंधु नामदेव महल में 15 दिवसीय आधार कार्ड शिविर का शुभारंभ किया गया है भारतीय जनता पार्टी चौपासनी मंडल अध्यक्ष हेमंत जानयानी ने बताया कि यह शिविर 15 सितंबर तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन लगाया जाएगा जिसमे आवेदक को नया आधार कार्ड, पुराने में सुधार, स्थान परिवर्तन आदि किया जाएगा।
पार्षद पायल जानयानी, बाबा अशोक छुगानी, मनिंदर सिंह, खेमराज, करण चौधरी, दीपिका वैष्णव, प्रदीप कोटवानी, राजू मंगानी, श्याम सुन्दर आहूजा, अशोक मूलचंदानी, भरत आवतानी, कमलेश लिमानी, रवि जसवानी, जेठानंद लालवानी ने शिविर का उद्घाटन किया।
0 टिप्पणियाँ