Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीचंद महाराज का 528 वां जन्मोत्सव सोमवार को

श्रीचंद महाराज का 528 वां जन्मोत्सव  सोमवार को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उदासीन आचार्य भगवान श्रीचंद्र का 528 वां जन्मोत्सव सोमवार को ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर अजमेर में धार्मिक आयोजनों के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा ।
महंत स्वामी स्वरूप दास उदासीन ने बताया कि इस अवसर पर सोमवार सोमवार को दरबार में सुबह 8:00 बजे से 10 बजे तक मात्रा साहब का पाठ श्रीचंद चालीसा की पूजा श्रीचंद सिद्धांत सागर के पाठ का भोग एवं सत्संग कीर्तन भी किया जाएगा। 
इस अवसर पर स्वामी हनुमान राम, स्वामी श्याम दास, स्वामी उमेश उदासीन, स्वामी गौतम साईं द्वारा नितनेम, प्रवचन भजन कीर्तन किये जायेंगे । इस अवसर पर श्रीचंद सिद्धांत सागर के पाठ का भोग सत्संग वह झूला झुलाया जाएगा आरती के पश्चात् रोट प्रसाद का वितरण होगा ।

जगतगुरु श्रीचंद्र महाराज के जन्मोत्सव पर दाहरसेन स्मारक पर भी होगा पूजन

सिंधु पति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर जगद्गुरु श्रीचंद्र जी की मूर्ति पर सोमवार को सुबह 9 बजे से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सेवादारी लक्ष्मणदास दोलतानी ने बताया कि बाबा श्रीचंद नवमी के अवसर पर मूर्ति पर श्रृंगार व पूजन भी किया जाएगा हिंगलाज माता पूजन व भजन आरती के साथ रोट प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ