Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीचंद महाराज का 528वां जन्मोत्सव मनाया

श्रीचंद महाराज का 528वां जन्मोत्सव मनाया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद का 528वां जन्मोत्सव सोमवार को ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में धार्मिक आयोजनों के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया ।

श्रीचंद महाराज का 528वां जन्मोत्सव मनाया

सेवादारी शंकर सबनानी ने बताया गया कि इस अवसर पर दरबार में सुबह का पाठ साहब हुआ श्रीचंद चालीसा की पूजा आश्रम के स्वामी महंत स्वरूप दास एवम् गौतम साई द्वारा की गई। 

इस अवसर पर स्वामी स्वरूपदास ने कहा कि संतों के संसार में प्रकाट्य महोत्सव पर प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात कर एवं सदैव सेवा कार्य करते रहें, उल्लेखनीय है कि प्राकट्य महोत्सव देशभर के उदासीन मंदिरों में आयोजन हो रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी हनुमान राम, स्वामी श्याम दास, स्वामी अर्जुन राम स्वामी गौतम साई ने भी भजन कीर्तन किए श्री चंद सिद्धांत सागर के पाठ का भोग लगाकर वह सत्संग कर झूला झुलाया गया एवं आरती के पश्चात रोट प्रसाद का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, प्रकाश मूलचंदानी ने उपस्थित होकर संतों का आशीर्वाद लिया ।

प्रातः सिंधु पति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर भी श्री चंद महाराज की धूनी साहिब पर वह हिंगलाज माता पर पूजा अर्चना ताराचंद व लक्ष्मण दास दोलतानी परिवार द्वारा की गई उसके बाद रोट प्रसाद का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ