Ticker

6/recent/ticker-posts

रॉयल के सेवाकार्य से 510 व्यक्ति लाभांवित

रॉयल के सेवाकार्य से 510 व्यक्ति लाभांवित

प्रान्तीय कार्यक्रम के तहत आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर रॉयल द्वारा आज प्रान्तीय कार्यक्रम के तहत आगरा गेट पर फ़ूड पैकेट वितरित किये गए । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल द्वारा निर्देशित सात सूत्रीय प्रमुख कार्यक्रम  आवश्यकता अनुरूप सेवा में क्लब अध्यक्ष लायन हँसराज अग्रवाल एवम लायन रेखा अग्रवाल के सहयोग से राहगीरों व जरूरतमंद 510 लोगो को पेट भर भोजन कराया गया। 

इस सेवा कार्य में क्लब के सचिव लायन शिव प्रसाद सोनी, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन रमेश तापड़िया, लायन  सरोज तापड़िया,  लायन रेखा अग्रवाल,  लायन कृष्णा गर्ग अभिषेक बाफना, कमल गंगवाल, रेहान  अग्रवाल , नेहा बाफना,  सहित अन्य ने अपना सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ