Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम : 3 अभियंताओं को किया निलंबित

33 केवी लाइन बिछाने के कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही

अजमेर विद्युत वितरण निगम

डिस्कॉम : 3 अभियंताओं को किया निलंबित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने 33 केवी लाईन बिछाने के कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करते हुए 3 अभियन्ताओं को निलंबित किया है। निलंबित होने वाले अभियन्ताओं में एक अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता तथा 1 कनिष्ठ अभियंता है। प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें अन्यथा डिस्कॉम द्वारा इसी तरह भविष्य में भी अनुशासनात्मक र्कायवाही अमल में लायी जाएगी।

प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम ने उदयपुर एवं राजसमंद में 33 केवी की बिछाई गयी लाइनों की जांच करवाई थी। जांच में 3 अभियन्ताओं के कार्यो में गंभीर खामियां सामने आयी है। इस पर निगम प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तीनों अभियन्ताओं को निलंबित किया है।

इन अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर की गयी कार्यवाही

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि विनोद कुमार मीणा (अधिशासी अभियंता, सलूम्बर), अनुराग पालीवाल (सहायक अभियंता (प्रोजेक्ट), राजसमन्द), तथा विश्वजीत सिंह राव (कनिष्ठ अभियंता (प्रोजेक्ट), राजसमंद) को निलंबित किया गया है । प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निलंबन काल में अनुराग पालीवाल का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, नागौर, विश्वजीत सिंह राव का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, चित्तौड़गढ़ तथा विनोद कुमार मीणा का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता अजमेर सिटी सर्किल रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ