Ticker

6/recent/ticker-posts

101 शिक्षकों का किया सम्मान

101 शिक्षकों का किया सम्मान

समाज व देश की प्रगति के सूत्रदार है शिक्षक

उदयपुर (AJMER MUSKAN)।  राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब ऋषभदेव द्वारा लायन्स सामुदायिक भवन, गुरुकुल ग्राउंड में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि गरिमामय माहौल में संपन्न समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश भाणावत थे । मुख्य वक्ता के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ बाल गोपाल शर्मा ने अपने सारगर्भित उदबोदन में शिक्षको को समाज व देश की प्रगति का सूत्रधार बताते हुए विद्यार्थियों में सामाजिक संस्कार व इंसानियत को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया । तथा शिक्षकों को हर हाल में अपने कर्तव्य को निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आव्हान किया ।  वहीं मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने व अपने कार्य को पूजा समझने की बात कही ।  विशिष्ट अतिथि लायन के बी खटोड़ तथा पूर्व शिक्षा उप निदेशक भूपेंद्र जैन ने शिक्षा के साथ ही  इंसानियत पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एरिया सेक्रेटरी लायन राजेश शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष लायन एम एस मणिलाल ने बताया कि समारोह में  100 से अधिक शिक्षकों को उपरणा पहना कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन दिलीप भानावत व पारस किकावत  ने किया।

विज्ञापन

क्लब सचिव लायन हनुमंत रावल के अनुसार समारोह में कोषाध्यक्ष लायन अनन्त कोठरी के साथ पुर्व अध्यक्ष लायन विनय झुनझुनवाला, एम.के. गर्ग, दिलीप दलावत, संजय मलासिया,  हेमंत गांधी, दीपक गांधी आदि सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ