Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी का अमृत महोत्सव : 12 अगस्त को होगा समस्त विद्यालयों में एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन

व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

आजादी का अमृत महोत्सव : 12 अगस्त को होगा समस्त विद्यालयों में एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 12 अगस्त को समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा। इसकी व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर पर अंश दीप की अध्यक्षता में बैठक आयोजन मंगलवार को हुआ।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान की तरह ही नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति जागृत करने के लिए  एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के एक साथ एक ही समय देशभक्ति गीतों का सामुहिक गायन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों में आगामी 12 अगस्त शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे देश भक्ति गीतों का गायन किया जाएगा। इसके लिए 6 गीतों का चयन किया गया है। ये वन्देमातरम्, सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं, झण्डा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब तथा राष्ट्रगान हैं। इन गीतों का पांच दिन पूर्व से सामुहिक अभ्यास करवाया जाए। इसके लिए प्रतिदिन अंतिम कालांश का समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन राज्य, जिला ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर करने की योजना तय की गई है। जिला स्तरीय आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोडल होंगे। मुख्य जिला स्तरीय आयोजन का स्थान निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जाटव को निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त विभाग सौंपे गए दायित्वों का निर्धारित समयावधि में पूर्ण करेंगे। गीतों का अभ्यास करने पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। परिवहन विभाग, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जाटव, सहायक निदेशक भाग चन्द मंडरावलिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा, सीबीएसई के अनिल कुमार जैन के सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ