अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के लिए औषधीय पौधों का वितरण आगरा गेट, नसियां मार्ग, सुंदर विलास एवम आसपास के क्षेत्रों में किया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर सभी ने अपने हाथों से राहगीरों व आमजन को तुलसी, गिलोय, कालमेघ, नीम, करंज आदि के पौधे वितरित कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर क्लीन इंडिया हैल्थी इंडिया की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है । चौतरफा हरियाली होगी तो स्वच्छ सांस ले सकेंगे ।
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन मोहन गुप्ता, लायन राजेश बोहरा सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ