Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज की महिलाओं ने मनाया टीजड़ी पर्व

सिन्धी समाज की महिलाओं ने मनाया टीजड़ी पर्व

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज की महिलाओं ने रविवार को धूमधाम से टीजड़ी पर्व मनाया। जीवन साथी की लंबी उम्र की कामना लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखकर टीजड़ी माता की पूजा करने के बाद चंद्र दर्शन के साथ ही व्रत खोला।

पीपलेश्वर महादेव मंदिर अजय नगर में सिंधी समाज की सुहागनो ने अपने पति, भाईयो, बेटो के लम्बी उम्र की कामना देश में खुशहाली की कामना के लिए टीजड़ी का त्योहार मनाया। 

पीपलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य उपासक पं.राजू शर्मा व सीमा शर्मा ने बताया की सुहागिने व विवाह योग्य युवतियां अपने सुहाग- भाग के लिये ये व्रत रखती हैं। सुबह सुहागिने टीजड़ी माता के झूले पर जल का अरग देती है व शाम को नये वस्त्र धारण कर घर के आसपास के मंदिर या दरबार मे टीजड़ी की कथा सुनती है। 

समाजसेवी ललिता धनवानी ने कहा कथा सुनने के पश्चात रात्री को चंद्रमा को अर्क देकर सौभाग्य प्राप्त किया जाता है और उसके बाद महिलाएं भोजन ग्रहण करती है। कथा के समय जानू-नानक गजवानी, भारती मेरचन्दनी, भेरू- ललिता धनवानी अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ