Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक महासंघ युवा व्यापारियों को महासंघ में बढ़ने के अवसर प्रदान करेगा : महेन्द्र बंसल

विभिन्न क्षेत्रो के युवा व्यापारियों ने किया महासंघ के पदाधिाकरयों का अभिनंदन   

व्यापारिक महासंघ युवा व्यापारियों को महासंघ में बढ़ने के अवसर प्रदान करेगा : महेन्द्र बंसल

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न क्षेत्रो के युवा व्यापारियों द्वारा महासंघ के पदाध्किारियो के अभिनंदन के अवसर पर कहा कि महासंघ के द्वारा बाजारो के अध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारी बनने में युवा व्यापारियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के पिछले लगभग 2 वर्षाे से सराहनीय कार्याे के कारण समस्त क्षेत्रो में महासंघ के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया जा रहा है साथ ही बाजारो के निष्क्रिय संगठनों के व्यापारियों द्वारा भी अपने अपने संगठनो को सक्रिय करवाने में महासंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी को अपना सहयोग करने की अपील निरन्तर की जा रही है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो के युवा व्यापारियो के द्वारा  नव नियुक्त अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी एवं अन्य का माल्यार्पण करके, साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह फोटो फ्रेम भेटकर अभिनन्दन किया गया। 

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ के संरक्षक ओम प्रकाश टांक, संतोष बर्मन, उपाध्यक्ष मोइन खान, अनिल मित्तल, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, हरीश अगनानी, अशोक दुलहनी मामा, दौलत खेमानी सहित अन्य ने जिलाधीश अंशदीप से मांग की है कि आपके द्वारा महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वासन प्रदान किये गये अनुसार महासंघ के पदाधिकारियों को पांच हजार घ्वज प्रदान किये जाये ताकि बाजारों में और निवास स्थानो पर लहराये जाने के लिए वितरित करके लगवाये जायें।

अभिनन्दन करने वालो में गुलाब दइया, पंकज गर्ग, मनोज गुप्ता, रमेश गुप्ता, योगेश अजमेरा, पवन छीपा, राकेश जैन, चितलेश बंसल, मोहित लालवानी सहित अन्य सम्मलित थे। कार्यक्रम का घसेटी बाजार में संचालन और धन्यवाद युवा गुलाब दइया ने व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ