Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व स्तर तक बाजार के माध्यम से कौमी एकता व भाईचारे का पैगाम देंगे : तुलसी लालवानी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित व्यापारिक संघ धान मण्डी देहली गेट व्यापारिक संघ के अध्यक्ष तुलसी लालवानी ने बाजार में तिरंगा झण्डा रैली के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम विश्व के लोगो तक अजमेर के भाई चारे व सदभावना का पैगाम पहुंचाना चाहते है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश की आन बान और शान तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज है हम सबको मिलकर इसका गौरव बडाना है। रमेश लालवानी ने कहा कि धान मण्डी देहली गेट ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से जुड़ी बाजार होने के कारण यहा पर विश्व स्तर के जायरीन एवं पर्यटको का आना जाना होने के कारण यह अन्तरार्रष्ट्रीय स्तर का बाजार कहलाता है।आज हम इस बाजार के माध्यम से विश्व के लोगो को सबसे बड़े देश लोकतंत्रात्मक व्यवस्था में कौमी एकता का विश्व को संदेश पहुंचाना और देश व झण्डे का गौरव बढ़ाना चाहिते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ