Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार डेटा से होगा वोटर आईडी अपडेशन : अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन 23 से

आधार डेटा से होगा वोटर आईडी अपडेशन : अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन 23 से

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत निर्वाचन अयोग के द्वारा आधार पंजीकरण अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आधार डेटा से वोटर आईडी अपडेशन के कार्य के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि आधार डेटा से वोटर आईडी अपडेशन के लिए 23 व 24 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालय अथवा शाखा में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ऑनलाईन आवेदन फॉर्म 6बी भरवाया जाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी वोटर आईडी तथा आधार कार्ड अथवा इनकी प्रतिलिपि के साथ निर्धारित तिथि को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित होकर ऑनलाईन आवेदन फॉर्म 6बी भरवा सकते हैं। इसके साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारी उनके परिजनों की वोटर आईडी से आधार नम्बर को जोड़ने के लिए ऑनलाईन आवेदन वोटर हेल्प लाईन एप, वोटर पॉर्टल एवं एनवीएसपी पॉर्टल के माध्यम से अथवा क्षेत्र से सम्बन्धित बीएलओ से गरूड़ा एप या ऑफलाईन माध्यम से फॉर्म 6बी भरकर आवेदन कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ