अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री ट्रेड सेंटर में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि हरि ओम कार्ड के प्रोपराइटर तीर्थ विजारिया द्वारा झंडारोहण किया गया।
इस अवसर पर पप्पू काठात, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सांखला, मनीष धनवानी, दिलीप हर्ज़ीमालानी, संजय, गिरीश, अनिल, रमेश, महेंद्र, दिनेश, निशांत, रवि, संजय, लखन, गुमान, राधेश्याम, राजू, भावना, पूजा, उमेश, शुभम, कमल, मनोज, राजेश,संदीप, प्रकाश, प्रदीप, आशुतोष, नवीन, सनी, अजय, जोनी, जीतू, रिकी, महावीर, डॉक्टर हीरानंद, वासु, अनिल, टेकू, खानु भाई, राजेश, सूरज, संदीप आदि सम्मानीय व्यापारीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ