Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : व्यापारियों ने कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में की मीटिंग, आज देंगे ज्ञापन

अजमेर : व्यापारियों ने कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में की मीटिंग, आज देंगे ज्ञापन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में जिलाधीश व नगर निगम को देंगे ज्ञापन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित पुलिस लाईन्स व्यापारिक संघ के व्यापारियों की मीटिंग रविवार को पुलिस लाईन्स चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें समस्त व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली किये जाने का विरोध किया और नगर निगम एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रकट किया गया।

मीटिंग को सम्बांधित करते हुए अध्यक्ष रणवीर सैनी ने कहा कि नगर निगम को बड़े-बड़े समारोह स्थलो और होटलो से ही कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली की जानी चाहिये। रणवीर सैनी ने बताया कि सोमवार 9 अगस्त को सुबह 11 बजे पुलिस लाईन्स चौराहे से समस्त व्यापारी एकत्रित होकर 11:30 बजे जिलाधीश कार्यालय पहुचकर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में जिलाधीश अंशदीप को कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली रोकने और केवल बड़े-बड़े समारोह स्थलो से ही कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली करने का ज्ञापन दिया जायेगा। इसके पश्चात नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुक्त सुशील कुमार और महापौर ब्रजलता हाड़ा को कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में ज्ञापन दिया जायेगा।

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि शहर के समस्त प्रमुख बाजारो में कचरा संग्रहण शुल्क का अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। महासंघ के राजेन्द्र सिंह निर्वाण, सुनील मोतियानी, रणवीर सैनी, अशोक दुल्हानी मामा एवं अन्य ने कहा कि छोटे दुकानदारों से कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली बन्द नहीं की गई तो महासंघ के द्वारा समस्त बाजारों के संगठनो के साथ मिलकर जिलाधीश कार्यालय पर विशाल रूप से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ