Ticker

6/recent/ticker-posts

देहली गेट, पीर मिठ्ठा गली, धान मंडी के व्यापारियों को ऑटो, ई-रिक्शा जाम से परेशानी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में जिला प्रशासन से व्यवस्था सुधार की मांग 

देहली गेट, पीर मिठ्ठा गली, धान मंडी के व्यापारियों को ऑटो, ई-रिक्शा जाम से परेशानी

अजमेर (AJMER MUSKAN)
धान मंडी देहली गेट व्यापार संघ के व्यापारियों के द्वारा पीर मिठ्ठा गली, देहली गेट के अन्दर, धान मण्डी, धान मंडी चौक, घोसी मौहल्ला ओसवाल विद्यालय मार्ग क्षेत्र में आटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनो के अव्यवस्थित और अनाधिकृत चलन से व्यापारियों और आने जाने वाले जायरीनो, नागरिको और पर्यटकों को अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

देहली गेट, पीर मिठ्ठा गली, धान मंडी के व्यापारियों को ऑटो, ई-रिक्शा जाम से परेशानी

धान मंडी देहली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष तुलसी लालवानी ने बताया कि इन क्षेत्रो में यातायात जाम की स्थित बनी रहती है और निरन्तर वाद विवाद और झगड़े होते रहते है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में महासचिव रमेश लालवानी, होतचन्द सीरनानी, कमल लालवानी, जोधा टेकचन्दानी, जशन वरलानी, अजय अग्रवाल, लक्ष्मण भागवानी, अशोक दुल्हानी मामा, कमलेश हेमनानी, दिलीप सामनानी, भागचन्द दौलतानी, किशोर टेकवानी, सुरेश तम्बोली, गोविन्द लालवानी, इन्दर चन्द पोखरना, होतचन्द मोटवानी, हरीश बच्चानी, शराफत हुसैन घोसी सहित अन्य ने यातायात पुलिस  निरीक्षक नीतू सिंह, यातायात पुलिस उप अधीक्षक शमशेर खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंघ और जिलाधीश अंशदीप से देहली गेट धान मण्डी, पीर मिठ्ठा गली के व्यापारियों की ऑटो रिक्शाओ एवं ई-रिक्शाओं के अव्यवस्थित संचालन और अनाधिकृत संचालन पर अंकुश लगवाने की मांग की है।
https://www.ajmermuskan.page/2022/08/Traders-have-trouble-with-auto-e-rickshaw-jam.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ