Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, महासंघ के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

अजमेर : कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, महासंघ के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित पुलिस लाईन्स व्यापारिक संघ के व्यापारियों ने सोमवार को अजमेर के जिलाधीश अंशदीप को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर और जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके नारे लगाकर नगर निगम के माध्यम से व्यापारियों से वसूल किये जा रहे कचरा संग्रहण शुल्क का विरोध किया और तत्काल प्रभाव से कचरा संग्रहण शुल्क की वसूल पर रोक लगाने की मांग की।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने जिलाधीश अंशदीप को बताया कि नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण शुल्क की वसूल बन्द नहीं किये जाने पर महासंघ की ओर से उग्र आन्दोलन और जिलाधीश कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। पुलिस लाईन्स व्यापारिक संघ के अध्यक्ष और महासंघ के उपाध्यक्ष रणवीर सैनी ने कहा कि नगर निगम द्वारा बड़े-बड़े समारोह स्थलो और होटलो से ही कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली की जानी चाहिये। इसी प्रकार नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुक्त सुशील कुमार और महापौर ब्रजलता हाड़ा को भी कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में ज्ञापन दिया गया।

महासंघ ने जिलाधीश अंशदीप को यह भी बताया गया कि शहर के समस्त प्रमुख बाजारो में कचरा संग्रहण शुल्क का अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है। विरोध प्रदर्शन के अवसर पर महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी, रणवीर सैनी, सुरेन्द्र सिंह डिगाल, मुकेश शर्मा, श्याम सुन्दर पंवार, कमल किशोर गर्ग, सत्यानारायण सैनी, दीपेन्द्र, देवेन्द्र शर्मा, दिनेश जैन, उमरावदीन, मुकेश चौहान आदि सम्मलित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ