Ticker

6/recent/ticker-posts

तीर्थराज पुष्कर का अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास : राठौड़

होटल पुष्कर सरोवर में जीर्णोद्वार कार्य का औपचारिक शुभांरभ

तीर्थराज पुष्कर का अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास : राठौड़

पुष्कर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर का अयोध्या की तर्ज पर विकास होगा। राज्य सरकार इसके लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष राठौड़ आरटीडीसी द्वारा संचालित होटल सरोवर के जीर्णोद्धार के शुभारंभ के अवसर पर औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि तीर्थराज पुष्कर को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाए। इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार, पुष्कर सरोवर में गंदे पानी  के आगमन पर रोक, पुष्कर परिक्रमा मार्ग का आधुनिकी करण एवं सौन्दर्यकरण करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं राजस्थान सरकार पुष्कर में योजनाबद्ध विकास, सौन्दर्यकरण एवं आधुनिकी करण के लिए कृत संकल्प है ।

इस अवसर पर उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है । इससे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और  नये पर्यटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि पुष्कर को  टैंपल टाउन बनाया जाएगा एवं योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह ने बताया कि निगम की होटल सरोवर पुष्कर के नवीनीकरण जीर्णोद्धार में  एक करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। निगम की होटलों का जीर्णोंद्धार, सौंदर्यीकरण व आधुनिकरण से आरटीडीसी का पुराना वैभव लौटेगा और हम बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित जीर्णोद्धार कार्यक्रम पुष्कर, खाटू श्याम जी दुखान्तिका  के कारण  सूक्ष्म एवं औपचारिक रहा । इस अवसर पर दुखान्तिका में मृत व्यक्तियों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन र्अपित किए गए। इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के कमीशनर धीरज श्रीवास्तव, सम्पादक दीनबंधु चौधरी, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ