Ticker

6/recent/ticker-posts

सुभाष रामनाथ पारधी ने की अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधियों एवं एनजीओ से चर्चा

(AJMER MUSKAN)
सुभाष रामनाथ पारधी ने की अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधियों एवं एनजीओ से चर्चा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने शुक्रवार को अजमेर प्रवास के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग से सम्बन्धित संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठनों के व्यक्तियों के साथ चर्चा की।

पारधी के साथ चर्चा में अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों से सम्बन्धित समस्याओं एवं उनके समाधान पर मंथन किया गया। नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल ने अस्थाई कार्मिकों का न्यूनतम मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने की बात कही। वाल्मिकी समाज के जिला अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों की भर्ती तथा खाद्य सुरक्षा से जोड़ने की आवश्यकता बताई। अपना थिएटर संस्था के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े मुद्दों पर शोध आधारित ड्राफ्ट तैयार किया गया था। इसे श्री पारधी को सुपुर्द किया गया। मंजरी फाउण्डेशन के श्री रमेश यादव ने भी अपनी बात रखी।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर, नगर निगम की उपायुक्त  सीता वर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा एवं श्री अभिषेक गुप्ता, संजय सांवलानी, विशाल सिंह, रामदयाल एवं राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के भगवान सहाय शर्मा सहित संस्थाओं एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ