Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालिहो महोत्सव की पूर्ण आरती में उमड़ा सिन्धी समाज

शोभायात्रा में गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

शोभायात्रा में गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

शोभायात्रा में गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
चोहाबोर्ड स्थित सिंधु नामदेव महल में चालीस दिवसीय आयोजन "चालीहा साहिब महोत्सव" की पूर्ण आरती इष्टदेव भगवान झूलेलाल साहिब के वंशज संत ठकुर साईं  मनीषलाल के सान्निध्य में की गई। 

पूज्य बहिराणो साहिब का आयोजन किया गया साथ ही 40 दिनों तक व्रत रखने वाले व्रतधारियों द्वारा आहुति देकर अख़ो साहिब का पूजन किया गया। इस दौरान सिन्धी भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। देर रात को पूर्ण आरती, पल्लव, अरदास, आम भंडारे के साथ उत्सव का समापन किया गया। 

शोभायात्रा में गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

गुलाब सागर में जल एवम ज्योत का विसर्जन

संत की अगुवाई में गुलाब सागर स्थित  झूलेलाल घाट पर पूजन किया गया। घाट पर लाइटों से और गुबारों से सजावट की गई। इससे पहले संत के स्वागत में शोभायात्रा विभिन्न सेक्टरों से निकाली गई। गाजे बाजे के साथ सिन्धी भजनों पर जयकारे लगाते श्रद्धालु झूमने लगे। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में गूंजे आयो लाल झूलेलाल के जयकारे

सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार 28 को

सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन 28अगस्त को सुबह नौ बजे होगा। सिन्धी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी ने बताया कि पंडित नरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, दिनेश शर्मा के सान्निध्य में 71बटुक जनेऊ धारण करेंगे। 

सिन्धी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी ने बताया कि यह आयोजन भगवान होतचंदानी, भगवान कलवानी, गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी, छतीदेवी लेखुम्ल पारवानी, जसोदादेवी नथुमल रोगा, परमानंद लालचंद खानचंदानी की स्मृति में किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ