Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी समाज ने मनाया थदड़ी महोत्सव

सिंधी समाज ने मनाया थदड़ी महोत्सव

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज द्वारा थदड़ी महोत्सव बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया ।

झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि सिंधी समाज की महिलाएं इस थदड़ी उत्सव के एक दिन पूर्व मीठी रोटी पकवान बेसन की रोटी मीठे पकौड़े , बेसन की रोटी, सब्जियां व्यंजन बनाये जाते हैं यह ठंडा व्यंजन आदि आज थदडी के दिन महिलाएं माता एवम् बहने किसी बावड़ी पर कुए पर या हैंडपंप पर या मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना कर एवम् छोटी-छोटी आखिरी बनाकर घर के सभी सदस्यों को आंखों वह बाजुओं पेट में लगाकर मीठे व्यंजनों पर छींटे लगाकर परिवार के बच्चों की दीर्घायु बनी रहे एवं बच्चों और परिवार वालो को  माता रानी  बीमारी से बचाने की कामना की कामना की जाती है एवं बच्चों और बड़ों पर माता रानी की कृपा बनी रहे सिंधी समाज की महिलाएं मंगल गीत गाकर पूजा करने के लिए जाती हैं शीतला की पूजा कर ठंडे भोजन का भोग लगाकर माता शीतला की पुजा अर्चना कर पल्लव व प्रार्थना से घर परिवार और समाज की सुख समृद्धि एवम् खुशहाली की कामना की गई । इस दिन बेकरी व्यवसाय बंद रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ