जलाभिषेक के लिए 101 कावड़िया पुष्कर से लाए पवित्र जल
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जनता कॉलोनी वैशाली नगर स्थित भोलेश्वर मंदिर में रविवार को भोलेश्वर मंडल द्वारा सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया ।
मंदिर प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि 101 कावड़ियों का एक दल पुष्कर के गऊघाट से पवित्र सरोवर जल से भरी कावड़ शिव भजन गाते हुए ओम नमः शिवाय, बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारे के साथ पुष्कर से आ रहे पुरुष कावड़ियों का आगे बढ़ता हुआ काफिला व साथ में आगे 51 महिलाएं जल से भरे कलश लेकर चल रही थी। उनका माहेश्वरी स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया साथ ही मंदिर के पदाधिकारियों किशन लाल बाकलीवाल, राजेंद्र कुमार लालवानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी ने सभी कावड़ियों को माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया । यहां से बैंड बाजों की स्वर लहरियों जयकारों के साथ पदयात्रा प्रारंभ हुई । सबसे आगे दो घोड़ों पर सवार वासुदेव गिदवानी, मयूर वाधवानी थे । वैशाली नगर पहुंचने पर वैशाली नगर के सैकड़ों लोगों दुकानदारों वह अनेक संगठनों एवं श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा पुष्प वर्षा कर खीर व मिल्क्रोज पिलाकर मालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया गया ।
मंदिर के मुख्य सेवाधारी ओमप्रकाश हीरानंदानी ने बताया कि उसके बाद कावड़ यात्रा का दल भोलेश्वर मंदिर पर पहुंचने पर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कावड़ियों के तड़क बम के उदघोषों से वैशाली नगर का माहौल शिवमय हो गया मंदिर के पंडित शंकर लाल दाधीच एवं पांच अन्य पंडितों द्वारा लाए गए पवित्र जल से भगवान शिव का सहस्त्र धारा से अभिषेक कराया गया मोगरा और गुलाब से सजे शिवजी पर वैदिक मंत्रोचार के साथ जब सहस्त्रधारा से जलाभिषेक हुआ तो मंदिर बम बम भोले, ओम नमः शिवाय से गुंजायमान हो गया । सांय शिव परिवार की विशेष साज-सज्जा के साथ महा आरती की गई उसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया ।
0 टिप्पणियाँ