Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी ने हवन यज्ञ करके मनाया जन्मोत्सव

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर व अजयमेरू सेवा समिति के तत्वावधान में

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर व अजयमेरू सेवा समिति के तत्वावधान में 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू सेवा समिति, पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर और आर्य समाज संस्था सदर बाजार के पदाधिकाािरयों ने वरिष्ठ नागरिक और आर्य समाज की प्रधाना पूर्व व्याख्याता चन्द्रा देवनानी के 85 वां जन्मोत्सव हवन यज्ञ करके मनाया।

इस अवसर पर दादी चन्द्रा देवनानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने जो हवन यज्ञ की विधि बताई हे उसके माध्यम से हमें अपने बच्चे को भी हवन यज्ञ की विधि आर्य समाज संस्था सदर बाजार में निःशुल्क सिखाकर सनातन संस्कृति की सीख प्रदान करनी चाहिये। शिक्षाविद पुष्पा छतवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हमारे बच्चो में पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ने से रोकना चाहिये और भारतीय संभ्यता और संस्कृति की ओर प्रेरित करते हुए देश को मजबूत बनाने में सहयोग करना चाहिये।अजयमेरू सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर सुपर वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी का माल्यार्पण करके, शाॅल पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर और समृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित भी किया गया। निर्मला हून्दलानी,चेतन मंगलानी, मोहित लालवानी, पण्डित जागेश्वर निर्मल,लालचन्द आर्य, भगवन्ती, हेमराज प्रजापति सहित अन्य ने चन्द्रा देवनानी का अभिनंदन किया। सबका आभार कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ